1 स्क्वेयर फीट की कीमत 1.14 लाख, 5 कारों की पार्किंग, स्टांप ड्यूटी पर लगे 3 करोड़, ऐसा है ‘गब्बर’ का नया घर

शिखर धवन ने गुरुग्राम के ‘The Dahlias’ में 69 करोड़ रुपये का सुपर-लक्ज़री अपार्टमेंट खरीदा है. यह डील फरवरी 2025 में रजिस्टर्ड हुई थी. ‘The Dahlias’ भारत का सबसे महंगा रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट है.

हाइलाइट्स

  • शिखर धवन ने 69 करोड़ का सुपर-लक्ज़री अपार्टमेंट खरीदा.
  • धवन का नया घर गुरुग्राम के ‘The Dahlias’ में स्थित है.
  • धवन ने स्टाम्प ड्यूटी के रूप में 3.28 करोड़ रुपये चुकाए.

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर और ‘गब्बर’ के नाम से मशहूर शिखर धवन ने गुरुग्राम के सबसे महंगे रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट ‘The Dahlias’ में 69 करोड़ रुपये का सुपर-लक्ज़री अपार्टमेंट खरीदा है. रियल एस्टेट डेटा एनालिटिक्स फर्म CRE Matrix के अनुसार, यह डील फरवरी 2025 के पहले हफ्ते में रजिस्टर्ड की गई थी.

यह फ्लैट गुरुग्राम के सेक्टर 54 में DLF5 गोल्फ लिंक के तहत ‘The Dahlias’ में स्थित है. कुल 6,040 वर्गफुट में फैले इस अपार्टमेंट की बेस कीमत 65.61 करोड़ रुपये है, जबकि स्टाम्प ड्यूटी समेत कुल लागत 68.89 करोड़ रुपये रही. अकेले स्टाम्प ड्यूटी के तौर पर धवन ने 3.28 करोड़ रुपये का भुगतान किया है. यह अपार्टमेंट 5 पार्किंग स्लॉट्स के साथ आता है.

धवन ने अगस्त 2024 में सभी फॉर्मेट्स से संन्यास की घोषणा की थी. 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विशाखापत्तनम में उन्होंने वनडे डेब्यू किया था और 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला था. उन्होंने अपने करियर में 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 मैच खेले.

‘The Dahlias’ की खासियत

DLF का यह प्रोजेक्ट ‘The Dahlias’, भारत का सबसे महंगा रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट बताया जा रहा है. यह DLF Phase-5 के गोल्फ कोर्स रोड पर स्थित है और 17 एकड़ में फैला हुआ है. इसमें आठ टावर्स में फैले 29 मंजिलों पर करीब 420 सुपर-लक्ज़री रेजिडेंस बनाए गए हैं. पहले फेज़ में पेश किए गए 173 फ्लैट्स पूरी तरह बिक चुके हैं.

इसके अलावा, DLF पहले ही इसी प्रोजेक्ट में दो पेंटहाउस 150-150 करोड़ रुपये में बेच चुका है. कंपनी को इस प्रोजेक्ट से अब तक 11,800 करोड़ रुपये की प्री-सेल्स मिल चुकी हैं, जो इसे एक रिकॉर्ड ब्रेकिंग डेवेलपमेंट बनाता है.

Compare Listings

Title Price Status Type Area Purpose Bedrooms Bathrooms